सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर मजरा बैरी सवाई गांव में एक ट्रक चालक की गुरुवार को हालत बिगड़ गई। जिसकी जानकारी होते ही आनन फानन परिजन उसे कानपुर नगर स्थित नर्सिंग होम लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक के छोटे भाई की सूचना पर पहुंची शिवली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के बाघपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर मजरा बैरी सवाई गांव निवासी राधे श्याम पाल का 38 वर्षीय पुत्र राज कुमार ट्रक चालक है। जो बुधवार को कबरई से मौरंग लादकर कानपुर आया था और तबियत ठीक न होने के कारण ट्रक ट्रांसपोर्टर के यहां खड़ा कर गांव चला आया था। जहां गुरुवार को उसकी हालत और बिगड़ गई तो परिजन उपचार के लिए कानपुर नगर स्थित नर्सिंग होम लेकर भागे। जहां देर रात्रि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सलोनी,मां कुसुमा,बहन दीपा, पुत्र सूर्यांश,योगेश का रो-रों कर बुरा हाल था। मृतक ट्रक चालक के छोटे भाई संजय पाल की सूचना पर पहुंचे बाघपुर चौकी प्रभारी काली चरन कुशवाहा ने घटना की जांच पड़ताल कर ट्रक चालक राज कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं। इस बावत कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद यथा स्थिति साफ हो सकेगी।