सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। डेरापुर थाना क्षेत्र के सिलहारा गांव में तेरहवीं भोज में शामिल होने आए एक युवक गश खाकर गिर गया और मौके पर ही उसकी अचानक मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों द्वारा मृतक का शव पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार डेरापुर थाना क्षेत्र के सिलहरा गांव निवासी थानेदार मिश्रा का विनोद मिश्रा 55 वर्ष कानपुर में रहता था और वहीं प्राइवेट नौकरी करता था। शुक्रवार को अपने गांव के एक लोगो के यहां तेरहवीं भोज में शामिल होने आया थे। सूत्रों के अनुसार उन्होंने कांधी गांव के पास स्थित ठेके पर शराब पी और गश खाकर गिर पड़ा। इसके बाद काफी देर तक वहीं पड़े रहे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शराब ठेके के सेल्स मैन की सूचना पर पहुंची डेरापुर पुलिस ने जांच पड़ताल की।इसके बाद परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया। इस बावत डेरापुर थाना प्रभारी ने बताया की पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर शव परिजनों को सौंप दिया।