सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। सीसामऊ पुलिस ने तांगा समेत सरिया चोरी के मामले का खुलासा कर लिया। सीसामऊ एसओ हिमांशू चौधरी ने बताया कि कौशलपुरी निवासी विकास मोदी जैन की जीटी रोड पर सरिया की दुकान है। सरिया की डिलीवरी देने के लिये उन्होंने तांगे पर उसे लदवा दिया था। मौका पाकर चोरों ने तांगा समेत सरिया पार कर दी। 30 मई को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों आदि की मदद से अफीमकोठी चौराहे पर सरिया लदे तांगे को ले जा रहे युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान बाबूपुरवा खटिकाना निवासी प्रदीप उर्फ कल्लू, पीयूष सोनकर और किदवई नगर दस दुकान निवासी इरशाद खां के रुप में हुई है। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।