सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय श्री विजय कुमार ढुल के नेतृत्व में पश्चिम जोन में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी। सर्वप्रथम महोदय द्वारा गर्मी के कारण हो रही घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सभी पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचाव रखने, पानी का अधिक प्रयोग करने व समस्त थानाध्यक्ष द्वारा थाने में पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिएं गये। गोष्ठी के दौरान माह में घटित अपराधों, लम्बित शिकायतों, लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई और बिना जमानती वारंट, सम्मन यथासमय निस्तारण, जुआ, अवैध मदिरा की बिक्री, भूमाफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को यथोचित एवं प्रभावी निर्देश दिएं गये। आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। अपराध नियंत्रण हेतु विशेष सतर्कता बरतने व कानून एवं वयवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को पश्चिम जोन में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसका पूरा ध्यान रखने को कहा गया। इसके अतिरिक्त लूट पाट, हत्या सहित सभी गंभीर अपराधों की समीक्षा व अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गएं।
महोदय द्वारा बताया गया कि थानाध्यक्षों को सक्रिय होकर रात में अपने अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर रोको टोको अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम व समस्त सहायक पुलिस आयुक्त एवं समस्त थाना प्रभारी पश्चिम जोन उपस्थित रहें।