सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के अनूपपुर असई गांव के पास कल्यानपुर शिवली मार्ग पर रविवार की दोपहर बाद अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार प्रेमी प्रेमिका गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस कर्मियों की मदद से घायल प्रेमी प्रेमिका को सीएचसी भिजवाया। जहां पर इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दोनों को गम्भीर हालत में कानपुर नगर स्थित हैलट अस्पताल रिफर कर दिया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्रेमी रवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रेमिका किरन का इलाज शुरू किया घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार सिंहपुर बिठूर थाना बिठूर कानपुर नगर निवासी रवि गौतम पुत्र उमा शंकर 21 वर्ष रविवार की दोपहर ग्राम विलौरा थाना कासिंमगंज हरदोई हाल मुकाम सिंहपुर बिठूर निवासिनी प्रेमिका किरन 24 वर्ष को अपने मित्र करन सिंह की बाइक से लेकर कहीं मौज मस्ती के उद्देश्य से घूमने जा रहा था।अभी वह कल्यानपुर शिवली मार्ग पर शिवली क्षेत्र के अनूपपुर असई गांव के पास पहुंचा था की सामने से चले आ रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों प्रेमी प्रेमिका लहूलुहान होकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी काली चरन ने तत्काल एम्बुलेंस चालक विद्या सागर व ई एम टी दिनेश कुमार की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ0 शनी ने जिंदगी मौत से जूझ रहे दोनों प्रेमी प्रेमिका का प्राथमिक उपचार कर कानपुर नगर स्थित हैलट अस्पताल रिफर कर दिया। जहां मौजूद डॉक्टर ने प्रेमी रवि गौतम को मृत घोषित कर दिया। जबकि युवती का उपचार शुरू किया।मृतक के घर घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया। मृतक की मां आशा देवी बहन अंजली व पीनू का रो रोंकर बुरा हाल था। इस बावत कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि मामलें की जानकारी मिली हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर कार्यवाही की जाएगी।