सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक एवं इकाई दो द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो की कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 श्वेता द्वारा कहा गया कि वृक्षारोपण से पर्यावरण शुद्ध एवं स्वच्छ होगा। इसलिए हमें पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राजीव द्वारा बताया गया कि पृथ्वी विभिन्न जीवित प्रजातियों का घर है तथा हम सभी भोजन, हवा, पानी तथा अन्य जरूरत के लिए पर्यावरण पर निर्भर है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए पर्यावरण को बचाना एवं संरक्षित करना महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर एवं छात्रावास में 100 से अधिक पेड़ लगाए गए।