सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र में गीता नगर निवासी अधिवक्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव के घर धावा बोलकर चोरों ने नगदी समेत पांच लाख का माल पार कर दिया। शातिरों ने कमरों में कुंडी लगाने के बाद वारदात की। सुबह रिश्तेदारों को फोन से बुलाकर दरवाजा खुलवाया गया तो चोरी की जानकारी हुई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। काकादेव थाना प्रभारी केपी गौड़ ने बताया सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।