सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0 द्वारा आज शहर में 01.00 मीटर से अधिक चौड़े विभागीय एवं ठेकेदारी पद्धति से साफ हो रहे नालों की सफाई की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिये कि विभागीय और ठेकेदारी पद्धति से साफ हो रहे नालों में और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से सभी नालों की ड्रोन से वीडियोग्राफी करायी जाये, जब तक नालों की तलीझार सफाई ड्रोन के माध्यम नही होती है, तब तक कोई भुगतान नही किया जायेगा।
विदित है कि वर्तमान में अभियंत्रण विभाग के अन्तर्गत 256 नाले विभागीय एवं ठेकेदार पद्धति से साफ कराये जा रहे है, इनमें से 23 नालें जो बड़े है एवं जिनमें छोटे-बड़े नालों का समावेश होता है, आज समीक्षा के दौरान इन 23 नालों की जॉच ड्रोन कैमरे से कराये जाने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिये गये। इन 23 बड़े नालों में मुख्यतः जोन-2 से 06, जोन-3 के 02, जोन-4 के 02, जोन-5 के 05 एवं जोन-6 के 08 नाले है।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि नालों की सफाई में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, बरसात के पूर्व सभी नाले प्रत्येक दशा में साफ हो जाये, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वर्तमान में सभी नालों की सफाई की जॉच/क्रास चेकिंग अपर नगर आयुक्तों, जोनल अधिकारियों एवं राजस्व निरीक्षकों के माध्यम से करायी जा रही है एवं प्रतिदिन इसकी समीक्षा भी की जा रही है।