सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला ने शुक्रवार को सट्टा पर्ची के साथ एक को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुरानी बस्ती के सामाने गिरधारी को सट्टा पर्ची लेते हुए दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1150 रुपये मिले। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त गिरधारी लाल पुरानी बस्ती काकादेव का रहने वाला है। उसके खिलाफ काकादेव थाने से करीब आठ मुकदमें दर्ज है। पुलिस गिरधारी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट भेज दिया।