सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। औरैया की ओर जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायल युवकों को सीएचसी भिजवाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को जिला अस्पताल रिफर कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना क्षेत्र के खोजाफूल गांव के पास हाइवे पर किसी काम से महटौली जा रहे बाइक सवार आमोद कुमार 35 वर्ष पुत्र अमर सिंह व संदीप 45 वर्ष पुत्र सुन्दर सिंह निवासीगण ग्राम करियापुर थाना अमराहट को पीछे से अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया दुर्घटना को देखकर लोग मौके पर पहुंचे वही सूचना पाकर थाना पुलिस भी आ गयी मोटर साइकिल सवारों को उपचार के लिए सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लायी जहां मौजूद चिकित्सक डाॅ० पूजा गोयल ने आमोद कुमार को मृत घोषित कर दिया और घायल संदीप का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर कर दिया। इधर घटना की सूचना पर मृतक के परिजन सीएचसी आये जहां मृतक की मां तारावती का रो रोकर बुरा हाल था। थाना प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जायेगी।