सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के शिवली कल्यानपुर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। शिवली कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर निवासी मुकेश चक्रवर्ती का पुत्र रितिक 20 वर्ष शनिवार की सुबह बाइक से कानपुर बकरमंडी बकरे बकरियां बेंचने जा रहा था। अभी वह शिवली कल्यानपुर मार्ग पर प्रतापपुर उदैत गांव के आगे बगिया मोड़ पर पहुंचा था की सामने से चले आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार करीब 300 मीटर घिसटते चला गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर खड्डे में जाकर पलट गया। घटना से मृतक के घर मे कोहराम मच गया। मृतक की मां दीपा व भाई राज का रो रों कर बुरा हाल था। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।