सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के झम्मा निवादा गांव में गांव के बाहर खेतों पर खड़े जामुन के पेड़ में अंगौछे के सहारे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से घर में कोहराम मच गया। मृतक के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। वहीं मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट टीम ने मृतक के शव को नीचे उतरवाकर छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किये। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार शिवली कोतवाली क्षेत्र के ढाकन शिवली के मजरा झम्मा निवादा गांव निवासी मनीष कुमार कमल पुत्र विश्वनाथ कमल कानपुर दादा नगर में दिहाड़ी पर मजदूरी करता था। लेकिन शराब का आदी था। जिससे आये दिन पास पड़ोस व घर में कलह होती रहती थी। रविवार को फैक्ट्री में काम बंद था जिसके कारण वह कानपुर नहीं गया था। दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे वह शराब पीकर आया और फिर घर से निकल गया और कुछ देर बाद गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में उसने अपने खेत में खड़े जामुन के पेड़ में अंगौछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी शीतला मां कुसुमा व बहन रानी का रो-रों कर बुरा हाल था। मृतक के पिता विश्वनाथ की सूचना पर फील्ड यूनिट टीम के साथ पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की वहीं फील्ड यूनिट टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किये। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं। कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिली हैं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पी एम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।