सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। संदलपुर क्षेत्र के मंगलपुर सिकंदरा मार्ग पर कौरू गांव के पास ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें कार चालक रूरा थाना क्षेत्र के माजापुरवा निवासी सत्येंद्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची संदलपुर चौकी पुलिस ने युवक को शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक में भीषण आग लग गई।
जानकारी के अनुसार रूरा थाना क्षेत्र के माजा पुरवा गांव निवासी सत्येंद्र पुत्र विश्वनाथ शनिवार को अपने बहनोई मुरादपुर ग्राम प्रधान संतोष के यहां आया था। वह अपनी कार से देर रात अकेला घर जा रहा था। जैसे ही मंगलपुर सिकंदरा मार्ग के कौरू गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे मौरंग लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह कार में फंस गया और उसकी मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई और खड्डे में पलट गया। सूचना पर पहुंची संदलपुर पुलिस ने कार में फंसे सत्येंद्र को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।