सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मूसानगर थाना क्षेत्र के बिजली घर के सामने बाइक सवार पति-पत्नी की रोड में पड़ी बालू गिट्टी में बाइक फिसल गई जिसे चोट लग जाने के कारण नव विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। पति बुरी तरह घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल पुखरायां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बरौर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि उसका लड़का संजय उर्फ सोनू प्रजापति अपनी पत्नी वंदना को लेने हमीरपुर गया था वहां से लेकर आ रहा था। मूसानगर के ठीक थोड़ा पहले बिजली घर के सामने रोड पर पड़ी मौरंग व गिट्टी में बाइक फिसल गई। इस कारण पत्नी वंदना गम्भीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई वहीं पति संजय बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं संजय उर्फ सोनू को सीएचसी पुखरायां भेजा जहां मौजूद डॉक्टरों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है।