
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा आज जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष केडीए एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में सचिव, कानपुर विकास प्राधिकरण, मुख्य अभियन्ता नगर निगम, जोनल अभियन्ता व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त द्वारा उक्त बैठक कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-05 के अन्तर्गत विकसित की गयी महावीर नगर विस्तार योजना, ट्रान्सपोर्ट नगर फेस-1, फेस-3 योजना, कालपी नगर योजना तथा जोन-02 के अन्तर्गत चन्द्र नगरी पार्ट-3 योजना एवं हाइवे सिटी नियर काशीराम योजना नगर निगम को हस्तानान्तरण करने के संबंध में आहूत थी। उक्त योजनाओं का हस्तानान्तरण मण्डलायुक्त महोदय के विशेष प्रयास से नगर निगम कानपुर व केडीए की आपसी सहमति से नगर निगम कानपुर को मात्र दो माह में हस्तानान्तरण किया गया।
इन कालोनियों के विकास कार्यो हेतु केडीए द्वारा कुल रू 2614.35 लाख की धनराशि नगर निगम कानपुर को हस्तानान्तिरत की गई है। नगर निगम द्वारा अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष योजना से सम्बन्धित समस्त कार्याे की निविदा इत्यादि दिनांक 12.06.2024 को आमंत्रित कराते हुये यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। इस योजना में उक्त कालोनियोें में लगभग 12.00 किमी सड़क सुधार, नाला/नाली सुधार कार्य, फुटपाथ एवं पार्क इत्यादि के विकास कार्य कराये जायेंगे। जिसका लाभ शहर में लगभग 50 हजार लोगों को मिलेगा। इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि केडीए की शेष कालोनियों का नगर निगम व प्राधिकरण के अभियन्ताओं द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर 15 दिवस में नगर निगम कानपुर को हस्तान्तरण किये जाने की कार्यवाही आपसी सहमति से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। यदि इस हेतु कोई अवरोध हो, तो उसे तत्काल बैठक कर निस्तारित कराया जाये।