सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। महाराजपुर के गौरियां गांव निवासी राजेन्द्र पाल का 14 वर्षीय बेटा शिवा पाल था। परिवार में मां रामदेवी, दो भाई और दो बहनें हैं। परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम पड़ोस के गांव के उचटी निवासी अमरनाथ ने शिवा पर घर से मोबाइल चुराने का आरोप लगाया था। कुलगांव चौकी की पुलिस घर आई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने गुरुवार सुबह तक मोबाइल लौटाने का अल्टीमेटम दिया था। उधर, अमरनाथ, साथी इंद्रपाल समेत अन्य बेटे को धमका रहे थे। इससे वह क्षुब्ध था। गुरुवार सुबह शिवा ने घर के पास पेड़ से फांसी लगा ली। परिजनों ने पुलिस पर बेटे की मौत का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर अमरनाथ, इंद्रपाल समेत तीन अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी के मुताबिक, पुलिस पर परिजनों का आरोप गलत है। शिकायत आने पर पुलिस घर सिर्फ पूछताछ करने गई थी।