
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। गोविंदनगर कच्ची बस्ती निवासी गीता ने बताया कि उनके इलाके में दो भाई अजय, विजय और उनके साथी अर्पित आदि रहते हैं। यह सभी गांजा तस्करी व चोरी चकारी करते हैं। बुधवार रात दस बजे तीनों अपने 4-5 अन्य साथियों संग आए और शराब के लिए रुपये मांगने लगे। इनकार करने पर छोटे बेटे के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। बड़ा बेटा मनोज बाहर आया तो आरोपित ने अपने आधा दर्जन साथियों संग उसे पीटा और घर पर पथराव कर दिया। मनोज का सिर फोड़ दिया। मकान का गेट तोड़ने के साथ टिन शेड, कूलर व घर का अन्य सामान तोड़ दिया। लोगों के जुटने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट, हमला करना, क्षति पहुंचाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।