सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के जौरवा गांव के पास मंगलपुर सिकंदरा मार्ग पर ई-रिक्शा पर चालक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उधर से निकल रहे राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हवासपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मंगलपुर थाना क्षेत्र के भूठा गांव निवासी सुनील 30 वर्ष ई-रिक्शा चलाते हैं। सुबह अपने समय से वह ई-रिक्शा लेकर निकले थे शाम करीब 5 वह जौरवा गांव के पास ई-रिक्शा में बेहोशी की हालत में पड़े थे। ई-रिक्शा में जैक लगा हुआ था इससे लग रहा था कि वह ई-रिक्शा को सही कर रहा होगा। उधर से निकल रहे राहगीरो ने उसे देखा तो पहले चेहरे पर पानी डालकर होश मे लाने का प्रयास किया। लेकिन उसे होश न आने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मंगलपुर पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस से उसे हवासपुर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर वैभव कटियार ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की खबर घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सोनी बदहवास हो गई।