सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मूसानगर थाना क्षेत्र के शेरपुर गाँव के पास एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।जानकारी के अनुसार मूसानगर थाना क्षेत्र के किसवा गांव निवासी राम प्रकाश 55 वर्ष की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मृतक के पुत्र सुरेंद्र ने घटना के बावत बताया की पिता गाँव में रहकर निजी ट्रैक्टर से खेती किसानी करते थे। शुक्रवार की शाम वह किसी काम से घार गाँव गए हुए थे। जहाँ से घर वापस लौट रहे थे की अचानक गश खाकर खेत में गिर पड़े और बेहोश हो गये। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे पंहुचे तब तक उनकी मौत हो गई। घटना से घर मे कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी शकुंतला पुत्र सुरेंद्र धर्मेंद्र व पुत्री कोमल का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक के पुत्र सुरेंद्र की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस बावत थाना प्रभारी दिनेश गौतम ने बताया की मृतक के पुत्र सुरेंद्र की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



