
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कस्बा रूरा में रेलवे स्टेशन चौकी पर तैनात सिपाही की शुक्रवार की शाम अचानक ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार रूरा कस्बे में रेलवे पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही अरुण शुक्ला 59 वर्ष जो मूल रूप से उन्नाव निवासी थे अभी 26 अप्रैल 2024 को ही उनकी तैनाती यहां हुई थी और दिसम्बर में उन्हें सेवा निवर्त्त होना था। शुक्रवार की दोपहर ड्यूटी के दौरान उनकी अचानक हालत खराब हो गई। उनके साथ तैनात कर्मचारियों ने उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर प्रतीक पांडेय ने उनका उपचार शुरू किया लेकिन करीब एक घंटे बाद उनकी उपचार के दौरान सांसे थम गई। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी व पुत्री माधवी का रो-रों कर बुरा हाल था। इस बावत थाना प्रभारी शिव नरायन सिंह ने बताया की मृतक सिपाही परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर शव उन्हें सौंप दिया गया है।