
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। बीते कई दिनों से लापता व्यक्ति का शव शनिवार को खेतों में मिला जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा आलाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार मूल रूप से औडे़री गांव निवासी संजय कटियार पुत्र राम आसरे 56 वर्ष इस समय डेरापुर थाना क्षेत्र के अमोली कुर्मियांन में रह रहे थे।बताया गया कि पांच जून 2024 की शाम वह घर की दीवार फांद कर कहीं चले गए थे। बताते हैं कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिवार के लोग उनका आवश्यक उपचार भी करा रहे थे। परिजनों की मानें तो घर से जाने के बाद उनकी हर जगह तलाश की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आठ जून को उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। शनिवार उनका क्षत-विक्षत शव अनंत कुमारी के खेत में पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों से उसकी शिनाख्त की। घटना से घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।