सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0 द्वारा आज जोन-5 के अन्तर्गत सभी बड़े नालों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय वार्ड-4 के पार्षद, श्री कमलेश पटेल, सहायक अभियन्ता , श्री अखिलेश यादव अवर अभियन्ता एवं अन्य अभियन्तागण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश मौके पर दिये गयें। जोन-5 के अर्न्तत रफाका नाले का सघन निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम शास्त्री चौक, रतनलाल नगर पुलिया पर निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार बाईपास से क्रास करके दोनों पट्टी पर नाले की सफाई देखी गयी। दादा नगर पुलिया पर सफाई देखी गयी। फायर बिग्रेड के सामने भी नाले की सफाई देखी गयी। गुजैनी नाले का भी निरीक्षण किया गया। यह नाला गुजैनी बाईपास क्रास करके केन्द्राचल कालोनी की ओर अण्डरग्राउण्ड की ओर भी देखा गया।केन्द्राचल की ओर क्रास पर नाले की सफाई संतोषजनक नही पायी गयी। नाले की सफाई में मुख्यतः यह पाया गया कि नाले की सफाई तो हुयी है, परन्तु जहॉ-जहॉ नाले की कलवर्ट/पुलिया अथवा क्रास है, वहॉ पर नाले की सफाई पूर्णतया न होने से पानी की स्थिरता पायी गयी। इस सम्बन्ध में मौके पर मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिये गये कि एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर मानव बल की सहायता से नालों की कलवर्ट/पुलिया के नीचे व क्रास की सफाई युद्धस्तर पर करायी जाये, जिससे पानी के बहाव में तेजी आये और जल निकासी बिना किसी अवरोध से होती रहे। किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के मा0 विधायक जी हुयी वार्ता के क्रम में राम आसरे नगर एवं सी0टी0आई0 तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री कमलेश पटेल सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि इस तालाब में पूरे क्षेत्र का डिस्चार्ज वॉटर आता है, इसी का प्रोजेक्ट बनाया गया है, इसके डिस्चार्ज वॉटर को एकत्र करते हुए पाइप के माध्यम से सी0टी0आई0 पर पाइप लाइन से जोड़ दिया जायेगा, जिससे यहॉ की समस्या हल हो जायेगी। इसकी लागत 39.00 लाख है। निर्देश दिये गये कि तालाब के संरक्षण हेतु अलग से डी0पी0आर0 बनाया जाये।एल0एम0एल0 के अन्दर नाले की सफाई का निरीक्षण किया गया। यहॉ पर चौकीदार द्वारा अवगत कराया गया कि इस बार अभी तक सफाई नही हुयी है। निर्देश दिये गये कि तत्काल सफाई कराते हुए उसे फोटो भेजा जाये।
गोविन्द नगर कच्ची बस्ती में 01 किमी0 तक पैदल चलकर सफाई निरीक्षण
विगत कई दिनों से गोविन्द नगर कच्ची बस्ती में नाला सफाई की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, इसी संदर्भ में आज गोविन्द नगर कच्ची बस्ती का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय क्षेत्रीय पार्षद जी द्वारा अवगत कराया गया कि गोविन्द नगर कच्ची बस्ती में नाले की सफाई तो हुयी है, परन्तु तलीझार सफाई न होने से पुनः पानी का स्तर ऊपर हो गया है। इस सम्बन्ध में कच्ची बस्ती पुल के नीचे से करीब 1.00 किमी चलकर नाले की सफाई को देखा गया। नाले के अन्तिम छोर जहॉ पर यह नाला झॉसी लाइन पर आकर मिलता है, को देखा गया। इस नाले को और अधिक सघनता से देखते हुए चरन सिंह कालोनी के अन्दर से इस नाले को देखा गया है, यहॉ पर मौके पर टी0एम0एक्स 20 से नाले की सफाई पायी गयी तथा सिल्ट भी काफी मात्रा में निकली हुयी पायी गयी। नगर आयुक्त ने निर्देश दिये कि नाला सफाई का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में किसी भी दशा में जल भराव न होना और इसके नाले के अन्दरूनी भाग कलवर्ट/पुलिया की सफाई अत्यन्त आवश्यक है। इसलिए मानव बल लगाकर अन्दरूनी भाग की सफाई करायी जाये। साथ ही एक सप्ताह में गोविन्द नगर कच्ची बस्ती में पुनः अन्तिम छोर से सफाई करते हुए इसके प्रारम्भिक छोर की ओर जाया जाये। गोविन्द नगर कच्ची बस्ती के नाले की अन्तिम छोर इसके निकास द्वार को बनाये जाने एवं सड़क तक इण्टरलॉकिंग के निर्देश सहायक अभियन्ता को दिये गये। विजय नगर मछली बाजार के पास रफाका नाले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अर्मापुर की ओर से आ रहे नाले के अन्तिम छोर की सफाई संतोषजनक पायी गयी।