
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। बिधनू क्षेत्र के रमईपुर-साढ़ रोड पर हाजीपुर गांव के पास रविवार शाम तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही ऑटो से जा टकराई। टक्कर में बाइक सवार उछल कर खाई में जा गिरा, जबकि ऑटो पलट गया। घटना में बाइक सवार समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा, जहां से तीन को हैलट रेफर कर दिया गया। बिधनू के भारू निवासी बाइक सवार 30 वर्षीय सत्यप्रकाश रविवार शाम रमईपुर से बाइक से तेज रफ्तार में घर लौट रहे थे। हाजीपुर मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ऑटो से टकरा गई। टक्कर के बाद सत्यप्रकाश बाइक समेत खाई में जा गिरे, वहीं सवारियों से भरी ऑटो सड़क में पलट गई। हादसे में सत्यप्रकाश समेत ऑटो सवार मझावन निवासी सुशील, बेटा नितिन, नौशाद, आसिफ और चालक सद्दाम घायल हो गए। सुनील, नितिन और सत्यप्रकाश को हैलट रेफर कर दिया।