सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जरौली फेस-दो के वैदेही विहार इलाके से तीन जून की रात चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्राली को गुजैनी पुलिस ने बरामद कर लिया। घटना को अंजाम देने वाले सोनू पाल उर्फ बुलेट नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। रामकुमार शर्मा ने गुजैनी थाने में नौ जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर के सामने से किसी ने ट्रैक्टर-ट्राली को चोरी कर लिया है। पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे 80 कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद सिकंदरा के ख्वाजाफूल निवासी सोनू पाल को गुजैनी हाईवे से धर-दबोचा।