सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर । गुजैनी बाईपास के शराब ठेके के पास से चोरी हुए ऑटो को गुजैनी पुलिस ने बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया, 22 मई को दामोदर नगर निवासी सुरेश सक्सेना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका ड्राइवर जब गुजैनी बाईपास के ठेके के पास से शराब खरीदने गया था तो किसी ने उसका ऑटो चोरी कर लिया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाए गए 104 कैमरों को चेक करना शुरू किया तो सुराग मिला। पुलिस ने गुजैनी बाईपास अंडरपास के पास से फतेहपुर के बिंदकी खजुआ निवासी नरेश को ऑटो सहित गिरफ्तार किया।