सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। ई-रिक्शे से बैटरी चुराकर बेचने वाले चालक को सोमवार को बर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से बैटरी को बेचने से मिले 740 रुपये भी बरामद कर लिए। थाना प्रभारी तेजबहादुर सिंह ने बताया, पकड़ा गया आरोपी गोविंदनगर के संजयनगर कच्ची बस्ती निवासी संजय राजपूत है। बर्रा तीन निवासी ई-रिक्शा मालिक विवेक मिश्रा ने रिक्शा चालक संजयनगर निवासी संजय राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी कि उनका रिक्शा चालक बिना जानकारी दिए घर के बाहर खड़ा ई-रिक्शा लेकर चला गया था। रिक्शा तो लावारिस हालत में बारादेवी में खड़ा मिला, लेकिन उसकी चार बैटरियां चोरी हो गई थीं।