
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। रनियां कस्बे में थाने के पास हाइवे पर खड़ी डीसीएम में कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम टकरा गई। दुर्घटना में ककवन क्षेत्र का डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको नाजुक हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर जनपद के ककवन थाना क्षेत्र के नदिहा खुर्द गांव निवासी राम बिलास सिंह 44 वर्ष बीती देर रात में डीसीएम लेकर अकबरपुर की ओर आ रहा था। रात करीब दस बजे कानपुर सिंकदरा हाइवे पर रनियां थाने के पास खड़ी डीसीएम से तेज रफ्तार उसकी डीसीएम टकरा गई।दुर्घटना में राम बिलास गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही रनियां थाना प्रभारी महेंद्र पटेल मौके पर पहुंचे तथा घायल डीसीएम चालक के परिजनों को सूचना भिजवाने के बाद उसको नाजुक हालत में जिला अस्पताल भेजा। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ0 निशांत पाठक ने उसको मृत घोषित कर शव को मर्च्युरी में रखवा दिया।हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों को राम बिलास की मौत की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया।पति की मौत से उसकी पत्नी श्याम देवी बदहवास हो गई जबकि भाई कौशल सिंह व कुशल सिंह बिलख उठे। रोते हुए परिजनों ने कहा कि हादसे में उसकी मौत से उसके दो बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया। अस्पताल से भेजे गए मेमो पर रनियां थाने से एसआई देवेंद्र पाल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसओ रनियां ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार दूसरे डीसीएम चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।