सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक सम्पन्न हुयी, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) डाॅ0 राजेश कुमार, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में जनपदस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 21 जून, 2024 को ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रातः 06ः00 बजे से 07ः00 बजे के मध्य किया जायेगा, इसके साथ ही योग सप्ताह का आयोजन भी 15 जून से 21 जून के मध्य किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत पूरे सप्ताह जनपद, तहसील, विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत व शिक्षण संस्थानों में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश।
योग दिवस के अवसर पर जनपद के साथ-साथ सभी तहसील मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालय, ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाये, जिससे क्षेत्रीय मा0 जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनके द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन कराया जाये।
योगाभ्यास कार्यक्रम के आयोजन में पंचायतीराज, ग्राम्य विकास एवं नगर विकास विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाये।
योगाभ्यास के लिये जनपद के प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, झीलों, तालाबों, अमृत सरोवर के किनारे स्थलों का चयन किया जाये।
जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर/आयुष्मान हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर को कार्यक्रम से जोडा जाये।
समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों, उच्च शिक्षा महाविद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाये।
समस्त कार्यक्रमों के आयोजन में पुलिस द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
प्रतिभागियों की सुविधा हेतु सिविल डिफेन्स के वार्डेन की तैनाती की जाये।
योग सप्ताह में आयोजित किये गये योगाभ्यास कार्यक्रम, परिवार के सदस्यों द्वारा किये गये योग से सम्बन्धित फोटो को आयुष कवच ऐप
पर अपलोड किया जाये।
जिस संस्था/कालेज/विभाग/जनपद/ग्राम पंचायत आदि द्वारा योग कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वाधिक योगाभ्यासियों को प्रतिभाग कराया जायेगा उनको प्रोत्साहित करने के लिये सर्टिफिकेट प्रदान किया जाये।
पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को रोपड करने हेतु निःशुल्क पेड वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में शहर के व्यापारिक संगठन, एनजीओ व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया जाए।