सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। लुधियाना से ट्रक लेकर कोलकाता जा रहे ट्रक चालक की सोमवार रात हालत बिगड़ गई और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जिला के टनडोली गांव निवासी प्रेमवीर 53 वर्ष ट्रक चालक थे। सोमवार को लुधियाना से कोलकाता जा रहे थे।उनके साथ खलासी सुनील कुमार भी था। सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि अधिक गर्मी लगने व घबराहट से उन्होंने विसायकपुर के पास एक होटल के सामने ट्रक खड़ा कर दिया। इसके बाद पानी कोल्ड्रिग ली थोड़ी देर बाद व सीट पर ही गिर गए। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पाल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने खलासी की मदद से परिजनो को सूचना दी। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी राज कुमारी बेटा कन्हैया बेटी राधा का रो-रो कर बुरा हाल था।इस संबध में थाना प्रभारी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी। वहीं दूसरी घटना में कस्बा रनिया के शिवाजी नगर निवासी लाल दीक्षित उर्फ शेरा मानसिक रूप से विक्षिप्त था परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात्रि खा पी करके वह अपने कमरे में सोया था जब सुबह परिजन उसे जगाने गए तो देखा कि उनकी मौत हो गई है। वहीं हादसे के बाद मंगलवार की शाम उनके भाई गुड्डू दीक्षित 45 वर्ष शराब ठेके के समीप मृत पड़ा मिला।एक ही दिन में दोनों भाइयों की मौत से घर मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।