सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
सीसीटीवी खंगाल कर दो शातिर वाहन चोरों को दबोचा
कानपुर। नजीराबाद पुलिस ने 150 सीसीटीवी खंगाल कर दो शातिर वाहन चोरों को दबोच लिया। आरोपितों के पास से चोरी की सात गाड़ियां बरामद हुई हैं। इन पर शहर के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले आरके नगर निवासी डॉ0 अंजू दीक्षित की स्कूटी घर के सामने से चोरी हो गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कैमरे खंगालने शुरू किये तो आरोपित हाथ लगे।
नजीरबाद पुलिस ने करीब 150 कैमरे खंगालते हुए पुलिस आरोपितों तक पहुंची और उन दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने उन लोगों से पूछताद की तो चोरी की कई वाहन पुलिस को मिले। इनकी पहचान चमनगंज प्रेम नगर निवासी संजीव उर्फ मिंचू और बजरिया टूटी रेलवे लाइन निवासी उत्कर्ष कश्यप के रूप में हुई। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की सात गाड़ियां बरामद की गईं। जिसमें तीन स्कूटी, दो बाइक व दो ई रिक्शा हैं। एसओ ने बताया आरोपित चोरी की गाड़ियां बेच देते थे। जिन लोगों को वाहन बेचे गए उनकी तलाश हो रही है।