सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
सीएसजेएमयू में हुआ दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
नीमा, इस्कॉन, ब्रह्मकुमारी, गायत्री परिवारने भी किया योगाभ्यास
विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, एन.सी.सी. एन.एस.एस.के स्वयंसेवकों ने किया योग
विश्वविद्यालय में तीन स्थानों मल्टीपरपज हाल, सेवा उद्यान और हेलीपैड पर योग अभ्यास क् प्रदर्शन
योग का नियमित अभ्यास से जीवन में खुशहाली ला सकते है- कुलपति
कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘सामान्य योगाभ्यास कार्यक्रम‘ का उद्घाटन कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक, मुख्य अतिथि डाॅ0 ए.एस. प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सी.एस.जे.एम.यू. एलुमुनाई एसोसिएशन एवं संस्थापक, स्वस्थ समाज समिति, कानपुर, विशिष्ट अतिथि डाॅ0 अल्का शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ0 वन्दना पाठक, प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो0 नीरज कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी ने समस्त विश्वविद्यालय परिवार सहित नीमा, इस्कॉन, ब्रह्मकुमारी, गायत्री परिवार, एन.सी.सी. एन.एस.एस. आदि सहयोगी संस्थाओं के परिजनों के साथ योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकगण/अधिकारीगण/कर्मचारीगण, छात्र-छात्रायें, एन.सी.सी., एन.एस.एस. इस्कॉन, ब्रह्मकुमारी, गायत्री परिवार संस्थाओं के हजारों की संख्या में लोगों द्वारा योगिक सूक्ष्मव्यायाम, वृक्षासन, भद्रासन, उत्तान मांडूकासन, भुजंगासन, सलभासन, सेतुबंधासन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी आदि योगाभ्यास किये गये।
संख्या की अधिकता को देखते हुये विश्वविद्यालय परिसर में यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के मल्टीपरपज हाल, सेवा उद्यान हेलीपैड पर पर संपन्न हुये।
इस अवसर पर मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष विश्वविद्यालय योग पखवाड़े के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को संपन्न करते हुए मा0 राज्यपाल महोदया के निर्देशन में सभी विश्वविद्यालयों ने मिलकर आनलाइन योग शपथ में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज कराया है, जिसमें हमारे विश्वविद्यालय नेे प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए कुल 2 लाख 88 हजार 134 लोगों को शपथ करवाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
योग का नियमित अभ्यास ही हमारे जीवन में विभिन्न प्रकार से खुशहाली ला सकते हैं। अतः ‘आज से अपने परिवार के साथ नियमित योगाभ्यास करेंगे‘ ऐसा हाथ उठाकर सभी प्रतिभागियों को मा0 कुलपति जी ने संकल्प करवाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 ए.एस. प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सी.एस.जे.एम.यू. एलुमुनाई एसोसिएशन एवं संस्थापक, स्वस्थ समाज समिति, कानपुर जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा योग हमारे संस्कृति की ऐसी धरोहर है जो स्वस्थ व्यक्ति के साथ-साथ रोगी और लौकिक और पारलाौकिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भारतीय संस्कृति की परंपरायें विश्व स्तर पर स्थापित हो रही हैं। हम सबको इन्हें अपने नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। योग जहाँ एक ओर स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य संवर्धन और संरक्षण में सहायक है वहीं दूसरी ओर विभिन्न बीमारियों में भी रोगी की आवश्यकता और समर्थ को देखते हुए यदि अभ्यास कराए जाएं तो उनका उपचार और प्रबंधन भी संभव है।
विशिष्ट अतिथि डॉ0 अल्का शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए योग के अवसर पर यदि हम महिलाये नियमित योगभ्यास करें तो निश्चित ही हमारी प्रतिभा का सर्वागींण विकास होगा जो हमें अपने पारिवारिक, सामाजिक, व्यवसायिक के बीच में सामंजस के बीच में कार्यालय के बीच में एक अच्छा सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के साथ-साथ, गायत्री परिवार, ब्रह्माकुमारी, इस्कॉन, खेलो भारत, एन.सी.सी., एन.एस.एस. के प्रतिनिधियों को मा0 कुलपति महोदय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
कुलानुशासक डाॅ0 प्रवीन कटियार ने बताया कि इस अवसर पर, नीमा, इसकान, ब्रह्मकुमारी, गायत्री परिवार, एनसीसी, एन.सी.सी. के हजारों परिजनों के साथ विश्वविद्यालय परिवार योग का अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि एन.एस. एस. की ईकाईयों ने एक-एक गांव में निर्धारित प्रोटोकॉल का अभ्यास संपन्न करवाया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य, योग डॉ0 रामकिशोर द्वारा तथा योग का अभ्यास सुश्री सोनाली धनवानी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ0 प्रवीण भाई पटेल, डॉ0 अजय कुमार यादव का उल्लेखनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव ने उपस्थित संस्थाओं के परिजनों तथा विश्वविद्यालय परिवार के स्वजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक श्री राकेश कुमार, वित्त अधिकारी श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, उप कुलसचिव डॉ0 सरस कपूर, श्री अजय गौतम, सुश्री अंजली मौर्या, श्री हिमांशु शुक्ला, प्रो0 राबिन्स पोरवाल, डॉ0 आर.पी. सिंह, डॉ0 दिग्विजय शर्मा, डॉ योगेंद्र पांडे, डॉ दिवाकर अवस्थी, डॉ0 श्रवण कुमार यादव, डॉ0 प्रभाकर पांडे, डॉ0 आशीष कुमार कटियार, श्रीमती निमिषा सिंह कुशवाहा, डॉ0 हिमांशु त्रिवेदी एवं अन्य शिक्षकगण, अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एनसीसी कैडेट्स ने योग में हिस्सा लिया जिनकी कुल संख्या 526 थी। जिसमे 17 यूपी गर्ल्स बटालियन के लगभग 98 सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिसमे ए.एन.ओ. रंजना गौर एनसीसी की इंचार्ज विश्वविद्यालय मयूरी सिंह सीनियर जी.सी.आई. प्रतिमा यादव ,गुप्ता जी पी आई स्टाफ विनय और एनसीसी के विभिन्न महाविद्यालय और स्कूल से आए छात्र रहे। कार्यक्रम में एनसीसी के योगदान हेतु एनसीसी की इंचार्ज विश्वविद्यालय मयूरी सिंह सीनियर जी सी आई प्रतिमा यादव को सम्मिलित रूप से मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।