सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। नवाबगंज थानाक्षेत्र के बनियापुरवा इलाके में शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक कार में सवार सभी लोग चुटहिल हो गए। वह खुद ही रिश्तेदारों को बुलाकर अस्पताल चले गए। नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि कार पलटने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया है कि एक युवक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलटी है। कार को सड़क से हटवाकर किनारे खड़ा किया गया। वाहन मालिक से संपर्क किया है। तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।