
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के केसरी निवादा कंजर डेरा गांव में बीमारी व आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक अधेड़ ने राम गंगा नहर के समीप एक खेत में खड़े बबूल के पेड़ में अंगौछे से गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मृतक के घर में घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र विजय की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के केसरी निवादा कंजर डेरा गांव निवासी राकेश गिहार पुत्र स्व0 पुत्ती लाल की आर्थिक इस्थिति ठीक नहीं थी। वह टी वी से संक्रमित था जिससे काफी दिनों से बीमार चल रहा था। वहीं उसकी पत्नी गुड्डी भी काफी दिनों से उपचार चल रही है।जिसका उपचार चल रहा था।
जिससे वह काफी परेशान रहता था इलाज कराने के लिए रुपये की कमी आड़े आ रही थी। वह प्रतिदिन की भांति रविवार की भोर लगभग 5 बजे घर से शौच के लिए गया था। गांव के करीब से निकली राम गंगा नहर किनारे पंकज तिवारी के खेत में खड़े बबूल के पेड़ में अंगौछे से फांसी का फंदा गले मे डालकर आत्महत्या कर ली।मृतक के घर में घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी गुड्डी बदहवास हो गई। जबकि मां बिटोला व पुत्री शालू, शालिनी का रो-रों कर बुरा हाल था। मृतक के पुत्र विजय गिहार की सूचना पर मौके पर पहुंचे दरोगा गुरेन्द्र प्रताप सिंह ने घटना की जांच पड़ताल कर ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया और उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं। इस बावत कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया बीमारी के चलते युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात प्रकाश में आई है।