सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जाजमऊ में लेनदेन के विवाद में आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को मारापीटा। पीड़ित ने आरोपितों पर एक राउंड फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि शिवगोदावरी निवासी आशू एक होटल में काम करता है। बताया कि कुछ दिनों पहले उसने अपने दोस्त चकेरी निवासी अमन को एक हजार रुपये उधार दिये थे। लेकिन अमन रुपये नहीं लौटा रहा था। आशू की शनिवार को अमन से बहस भी हुई। रविवार की शाम को आरोपित अमन अपने दो से तीन साथियों के साथ आशू के पास आया और उसे मारापीटा। आशू का आरोप है कि अमन ने एक हवा में फायर भी किया था। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में लोगों ने तेज आवाज होने की बात कही है लेकिन मौके से कोई कारतूस का खोखा नहीं मिला है। फिलहाल पीड़ित से तहरीर लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।