
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जाजमऊ में एक विवाहिता ने अपने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। विरोध करने पर विवाहिता को पीटा और घर से निकाल दिया। विवाहिता के भाई ने आरोपितों के खिलाफ जाजमऊ थाने में मामला दर्ज कराया है।
जाजमऊ निवासी पीड़ित के अनुसार उनकी बहन का विवाह फरवरी 2023 को चमनगंज निवासी युवक के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही आरोपित पति समेत ससुर, सास, जेठ व जेठानी उससे दहेज लाने की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर महिला को प्रताड़ित करते थे। पीड़िता ने बताया 19 जून को वे लोग ससुरालीजनों को समझाने भी गए लेकिन वे दहेज की मांग पर अड़े रहे। साथ ही तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर उन्होंने एसीपी कैंट अंजली विश्वकर्मा से शिकायत की। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।