सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। हनुमंत विहार पुलिस ने तीन किशोरों को पकड़ा है। वह वाहन चोरी में शामिल थें। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद किया है। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि वाहन चोरी की दो रिपोर्ट पिछले दिनों दर्ज हुईं थीं। खुलासे के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही थी। रामबाग के पास चोरी की मोटरसाइकिल से घूम रहे तीन किशोरों को दबोचा। कड़ाई से पूछताछ के बाद इन्होंने गाड़ियां चुराने की बात कबूल ली। बरामद वाहन बर्रा, नौबस्ता, हनुमंत विहार क्षेत्र से चोरी हुए थे।