सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। महाराजपुर में फतेहपुर औंग के मितईखेड़ा निवासी 27 वर्षीय शिवम पटेल की वैन अज्ञात वाहन से टकरा गई। इलाकाई लोगों ने पास मिले आधारकार्ड से परिजनों को घटना की जानकारी देकर घायलों को अस्पताल भेजा जहां शिवम को मृत घोषित कर दिया गया। मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर जांच की बात कही है। वहीं परिजनों के मुताबिक सोमवार सुबह शिवम गंचौली गांव निवासी अनुज के साथ किसी काम से शहर आया था।