
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। रायपुरवा में शराब ठेके के सेल्समैन को मरणासन्न करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रायपुरवा थाना प्रभारी ने बताया कि बीती 23 जून की रात अनवरगंज स्टेशन मोड़ के पास अंग्रेजी शराब ठेके पर तीन लड़के पहुंचे। उन्होंने सेल्समैन से शराब मांगी तो उसने दुकान बंद होने की बात कही। आरोपित शटर पीटने लगे तो सेल्समैन बाहर आया। आरोपितों ने सेल्समैन घनश्याम पाल और संचित पर हमला कर दिया। मंगलवार को लक्ष्मीपुरवा निवासी अजय,लकी,सोहित वर्मा और जय वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।