सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज
कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों के सापेक्ष कृत कार्यवाहियों की समीक्षा एवं राज्य स्तरीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) की एक्शन टेकेन रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गएं।
जिनकी गाड़ियों में हूटर लगे हो उन्हें 3 दिनों के अंदर वृहद अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों तथा आई0 सी0 एस0 सी0 एवं सी0 बी0 एस0 सी स्कूलों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों का पालन कराने हेतु प्रत्येक 3 माह में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं।
बैठक में भू गर्भ जल संरक्षण अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनका कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिए गएं।
नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शहर के विभिन्न मार्गो पर लगाये गये अवैध विज्ञापन बोर्डो को अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाही करते हुए अवैध विज्ञापन बोर्ड लगाने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाकर कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
जी0टी0 मार्ग पर रामादेवी से फतेहपुर के मध्य थाना महाराजपुर के पास हाल ही में हुए एक्सीडेंट वाले स्थान पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, एन0 एच0 ए0 आई0 एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण करते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाएं तथा शहर के अन्य सभी ब्लॉक स्पॉट का भी संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाएं।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि ओवर लोडेड वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएं साथ ही जिन जनपदों से ओवरलोडेड वाहन आ रहे है, उन जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र भेज कर लोवर लोडेड वाहन के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गएं।
जी0 टी0 रोड मार्ग रामादेवी से आई0 आई0 टी0 तक मार्ग के किनारे हुये अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुये अधिशासी अभियन्ता, रा0 मा0 खण्ड, लो0 नि0 वि0, कानपुर द्वारा अभियान चलाकर हुए अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में सड़क सुरक्षा कमेटी के सदस्यों द्वारा अनुरोध किया गया कि मार्गों पर रोड साईनेज, सेन्ट्रल लाइन, पेंटिग आदि के कार्यो को कराया जाये, जिसके लिये जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर), प्रबन्धक एन0एच0ए0आई0, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्मार्ट सिटी, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।