सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। नर्वल में शादी की वर्षगांठ पर पार्टी की और मंगलवार देर रात युवक ने फांसी लगा ली। बुधवार को उसका शव घर से कुछ दूर स्थित पेड़ से लटका मिला। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता सके हैं।
नर्वल निवासी महाबल सिंह उर्फ सुशील सिंह खेती-किसानी करते थे। चाचा सुखपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को महाबल की शादी की वर्षगांठ थी। घर पर पत्नी गुड्डी ने खाना-पीना किया। देर रात महाबल ने दोस्तों संग घर के बाहर बैठकर शराब पी। सुबह पेड़ से शव लटका देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। सुखपाल ने बताया कि महाबल ने अंगौछे को दो हिस्से में फाड़कर जोड़ा और फिर फंदा लगा लटक गया। ग्रामीणों के हिसाब से उसके पैर जमीन से छू रहे थे। नर्वल थाना प्रभारी ने बताया शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है।