सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तेज रफ्तार चली आ रही बस ने प्राइम न्यूज के पत्रकार के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनो में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं।
जानकारी के अनुसार टी वी चैनल प्राइम न्यूज के पत्रकार रजनेश कुमार कठेरिया बुधवार की सुबह मोटर साइकिल से अपने घर से खबर कवरेज करने रसूलाबाद आ रहे थे तभी बेला रोड पर बाला जी गेस्ट हाउस के पास तेज रफ्तार चली आ रही रोडवेज बस के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक पत्नी सोनम मां कुसुमा का रो-रों कर बुरा हाल था। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मुकेश सोलंकी ने घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं।