सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। फजलगंज स्थित सन्नी होटल में तीन दिन से रुका एक व्यापारी बुधवार को कमरे में मृत मिला। सुबह सफाईकर्मी के खटखटाने पर कमरे का गेट न खुला तो पुलिस की मौजूदगी में खुलवाया गया तब घटना पता चली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आनंदपुरी निवासी संतोष अग्रवाल का लाटूश रोड पर सबमर्सिबल का काम है। दुकान पर उनके बेटे गौरव और सौरभ भी बैठते थे। 30 वर्षीय गौरव बुधवार सुबह फजलगंज स्थित सन्नी होटल के कमरे में मृत मिला। बड़े भाई सौरभ ने बताया कि गौरव 23 जून की सुबह स्कूटी लेकर घर से निकला था। देर शाम तक नहीं लौटा तो फोन मिलाया, जो घर पर मिला। रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पता किया पर जानकारी नहीं मिली। बुधवार सुबह फजलगंज पुलिस आई और भाई की मौत की जानकारी दी। फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि व्यापारी ने 23 जून को होटल के कमरा नंबर 205 में रुके। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे नीचे उतरे और सोफे पर बैठे रहे। पानी पीकर फिर कमरे में चले गए। बुधवार सुबह सफाईकर्मी ने गेट खुलवाने को खटखटाया तो कोई प्रतक्रियिा नहीं आई। इस पर उसने होटल मैनेजर को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची फजलगंज पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर कमरे का दरवाजा खुलवाया तो गौरव बेड पर उल्टा पड़े मिले। मुंह से तरल पदार्थ बह रहा था। फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। कमरे में मिलीं शराब की बोतलों से आशंका है कि ज्यादा शराब पीने से मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी।