सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। बर्रा दो ईडब्ल्यूएस निवासी आदेश कुमार के मुताबिक बीते 10 जून की रात साढ़े नौ बजे वह बैंक ऑफ बड़ौदा के पास अपने साथी अमान के साथ खड़े थे। ई-रिक्शे से छेदी सिंह का पुरवा निवासी शेखर पासवान उर्फ बल्ली, विशाल पासवान उर्फ कुच्चन, प्रखर दत्ता, रौनित राठौर समेत दो अज्ञात लोग आए। उसे अगवा कर रेलवे मैदान ले गए, जहां आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट का वीडियो भी आरोपियों ने बनाया था। इसके बाद जेब में पड़े 520 रुपये निकाल लिए थे। आरोप था कि बल्ली व कुच्चन उससे दो माह से पांच हजार रुपये रंगदारी वसूल रहे थे, तीसरे महीने पैसे न देने पर जबरन रेलवे मैदान ले जाकर मारपीट की थी। बर्रा इंस्पेक्टर टीबी सिंह ने बताया कि बुधवार को शेखर व विशाल को 80 फीट रोड के सामने पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। शेखर के खिलाफ बर्रा व नौबस्ता थाने में 9 मुकदमें दर्ज है। आरोपितों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।