सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रनियां क्षेत्र के करबक का एक युवक ससुराल से पत्नी को लेकर गांव वापस आ रहा था कि किशरवल गांव के समीप पीछे से चले आ रहे हैं बाइक सवार युवक ने पत्नी के बृजबाला छीनने का प्रयास किया। परंतु उक्त युवक की सतर्कता से वह कामयाब नहीं हो सका। आरोपी युवक को पकड़कर मोटर साइकिल सहित थाने में सौपा। जानकारी के अनुसार करबक गांव निवासी सोनू अपनी पत्नी सोनम को जल्लापुर स्थित ससुराल से गांव वापस करबक आ रहा था। तभी करीब 9 बजे रात को वह किशरवल गांव पार करके जैसे निकला ही था तभी पीछे से चले जा रहे मोटर साइकिल सवार ने उसकी पत्नी सोनम के बृज बाला छीनने का प्रयास किया परंतु सोनू की सतर्कता ने उनकी पत्नी के बृजबाला छीनने से बचा लिया। तब आरोपी मोटर साइकिल सवार अपनी मोटर साइकिल घुमाकर रनिया की तरफ की तरफ भागने का प्रयास किया तो रनिया की तरफ से चले जा रहे सोनू ने अपने भाई राघवेंद्र को फोन पर बताया कि राहजनी का प्रयास करने वाला एक युवक रनिया की तरफ मोटरसाइकिल संख्या यू पी 77 ए एल 3235 उसे रोक लो तब उसके भाई ने उक्त आरोपी को रोक कर पूछताछ कर ही रहा था तब तक सोनू भी पीछे पहुंच गया और बताया कि यही व्यक्ति है कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रवि उर्फ रविंद्र पुत्र रामनाथ निवासी नबीपुर बताया।उक्त दोनों भाइयों ने पकड़कर मोटरसाइकिल सहित आरोपी को रनिया थाना पुलिस को सौपते हुए तहरीर में सारी घटनाक्रम अवगत कराया। इस बावत थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पर तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी से और भी पूछताछ की जा रही है।