सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। डीसीपी सेंट्रल राम सेवक गौतम ने सीसामऊ थाने में नवनिर्मित वातानुकूलित आगंतुक कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर पर एसीपी पनकी श्वेता कुमारी, एसीपी सीसामऊ चित्रान्शु गौतम व थानाध्यक्ष सीसामऊ हिमांशु चौधरी के अतिरक्ति स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति रही। डीसीपी ने बताया धूप में फरियाद लेकर आए लोगों को आगंतुक कक्ष में बैठकर सुखद अनुभूति हुई।