सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरों की मदद से पुलिस ने खोया बैग बरामद कर लिया। मॉलरोड निवासी अमरनाथ झा गुरुवार को बेटी के साथ चकेरी स्थित अस्पताल गए थे। इसी दौरान उनकी बेटी पर्स ऑटो में भूल गई। इसमें चार हजार रुपये, सोने के आभूषण और दो मोबाइल थे। पीड़िता ने चकेरी पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल कर ऑटो का नंबर निकाला और लोकेशन ट्रेस कर उसे घंटाघर पर पकड़ लिया। पूछताछ में ऑटो चालक ने बताया वह पर्स खुद वापस करने जा रहा था। पिता-पुत्री ने चोकी प्रभारी आदेश कुमार को धन्यवाद दिया।