सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। थाना रेलबाजार पुलिस को मिली बड़ी सफलता। शहर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरो को किया गिरफ्तार। शातिर चोरी के वाहन को कानपुर सेंट्रल के गेट नंबर चार के पास एक बने हुए कंपाउंड में चोरी के वाहन छिपाते थे। जिसका खुलासा एसीपी कैंट अंजलि विश्वकर्मा द्वारा किया गया। वार्ता के दौरान बताया कि जनपद कानपुर शहर में वाहन चोरी के गैंग के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के क्रम में मुखबिर की खास सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही ने एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को पकड़ा। जानकारी करने पर पता चला कि वाहन चोरी का है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ के दौरान पता चला की जिसमे तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पूछताछ के दौरान 10 चोरी की मोटरसाइकिल और एक स्कूटी चोरी करने की बात को काबूल किया।
पुलिस की पूछताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम
अजय कुशवाहा, रोहित सिंह गौतम उर्फ़ सागर, आकाश बताया। चोरी की मुख्य वारदात देने वाला रोहित तिवारी है जो की पहली बार पकड़ा गया है। आकाश आईटीआई मे काम करता है। अजय आकाश वाहन बिकवाने में मदद करते थे। जल्द ही आरोपित के पूरे गैंग का खुलासा किया जायेगा।