सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के अहिरानी गांव अपनी बहन के घर आये भाई की बीते दिन देर शाम गांव के बाहर खेतों में खड़े जामुन के पेड़ से गिरकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।
जानकारी के अनुसार गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला गांव निवासी 25 वर्षीय आलोक कुमार कठेरिया रनियां में एक साबुन फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार की दोपहर बाद वह शिवली कोतवाली क्षेत्र के रैपालपुर ग्राम पंचायत के मजरा अहिरानी गांव अपनी बहन नीरा पत्नी स्व0 मुंशी लाल के यहां घूमने आया था। शाम करीब 5 बजे वह गांव के बाहर सुरेंद्र सिंह के खेत मे खड़े जामुन के पेड़ पर चढ़ गया और जामुन तोड़ने लगा कि उसका अचानक पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की बहन नीरा मीना, मां सुदामा का रोरों कर बुरा हाल था। मृतक के भाई राम आसरे की सूचना पर पहुंचे भाऊपुर चौकी प्रभारी अनूप कुमार पाण्डेय ने घटना की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया युवक की पेड़ से गिरकर मौत हो गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं।