सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल रवीन्द्र कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी अमान सिंह के नेतृत्व में रविवार को नजीराबाद पुलिस ने वारंटी चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वारंटी अभियुक्त सुमित भाटिया पुत्र पुरन लाल भाटिया रामकृष्ण नगर थाना नजीराबाद का निवासी है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक यूटी विक्रांत विक्रम पांडेय, प्रतीक वर्मा शामिल रहे।