सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। बारा कालपी हाईवे पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर में आगे चल रहे डंपर में पीछे से तेजरफ्तार चले आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में पीछे से टकराए डंपर के क्लीनर की मौत हो गई। जबकि उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार ग्राम छिरौरा थाना चिरगान झांसी निवासी डंपर चालक राहुल उर्फ रामू गिट्टी लेकर कानपुर जा रहा था। उसके साथ में वहीं का रहने वाला पैतालीस साल का क्लीनर हरविंद भी जा रहा था।अभी वह कालपी बारा हाईवे पर जैनपुर के पास पहुंचा था कि आगे जा रहे डंपर से उनका तेज रफ्तार डंपर टकरा गया। जिससे डंपर चालक राहुल व क्लीनर हरगोविंद बुरी तरह केबिन में फंस गया। दुर्घटना की सूचना पर जैनपुर चौकी इंचार्ज राम किशन वर्मा मौके पर पहुंचे तथा डंपर में फंसे चालक क्लीनर को बाहर निकलवाया। इस बीच क्लीनर हर गोविंद की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि घायल चालक को जिला अस्पताल भेजा। जैनपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि डंपर मालिक को घटना की सूचना दी गई। दुर्घटना के बाद फरार दूसरे डंपर के चालक की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।